फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल देवास में अंतर्राष्ट्रीय सीनियर सिटिज़न डे मनाया गया।
इस कार्यक्रम में राजोदा स्थित वृद्धाश्रम से पधारे हुए वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य उनके दैनिक जीवन की गतिविधयों से हटकर खुशियाँ देना तथा विद्यार्थियों में वरिष्ठ जनों के प्रति आदर व स्नेह की भावनाओं को विकसित करना था।
सभी ने विविध खेलों यथा अंत्याक्षरी, नॉट लगाना, पचंक एक्टिविटी व डांस में बढ़ .चढ़ कर भाग लिया व अपने बचपन को याद किया। वे सेल्फी लेते हुए प्रफुल्लित हुए।
डायरेक्टर श्री राजीव कोठारी ने सभी को शुभकामनायें दीं।
प्राचार्य श्री अरुण अग्रवाल ने सीनियर सिटिज़न डे के महत्व को समझाते हुए उनके सुखी जीवन व् दीर्घायु की कामना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।