सेन थाॅम एकेडमी में शिक्षक कार्यशाला सम्पन्न

भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में विद्यालय शिक्षक/शिक्षिकाओं हेतु कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला का संचालन भारत शिक्षा रत्न अवार्ड एवं गुरू द्रोणाचार्य अवार्ड जैसे कई सम्मानों से सम्मानित श्रीमती कलामोहन के द्वारा किया गया। कार्यशाला का केंद्र बिंदु कक्षाप्रबंधन था।
श्रीमती कलामोहन ने अपनी कार्यशाला में शिक्षा एवं शिक्षण पद्धति से जुडे़ विभिन्न बिंदुओं को कई गतिविधियों द्वारा रोचक बनाते हुए समझाया। उन्होंने शिक्षा , शिक्षक एवं विद्यार्थी तीनों को ही चुनौती स्वरूप माना। उन्होंने बताया कि बदलते परिवेश में बच्चें किस प्रकार अपना बचपन खो रहे हैं , उम्र से पहले ही परिपक्व हो रहे हैं एवं अकेलेपन के कारण किस प्रकार उनका व्यक्त्तिव एवं व्यवहार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने इसके लिए माता, पिता के कार्यरत होने, बच्चों को पर्याप्त समय न देने , समय को पैसे से तोलने एवं परिवार के छोटे होेने को जिम्मेदार माना। उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर बताया कि हम किस प्रकार बच्चों की मानसिकता एवं उनकी क्षमताओं का आंकलन कर उन्हें सामान्य विद्यार्थी बना सकते है। कार्यक्रम के अंत में आभार विद्यालय शिक्षिका श्रीमती स्वीटी कालान्तरी द्वारा माना गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply