अब लगा पैथालाजी का नंबर

देवास। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर गठित दलों द्वारा देवास शहर की 18 पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण आज किया गया। निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर एक पैथोलॉजी को सील किया तथा अन्य पैथोलॉजी पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई। निरीक्षण दल में एडीएम सारिका भूरिया, एसडीएम पुरूषोत्तम कुमार, डिप्टी कलेक्टर जीवन रजक थे। जांच के दौरान नोबल पैथोलॉजी लैब नयापुरा को सील किया गया। साथ ही देवास डायग्नोस्टिक्स लेब प्रायवेट लिमिटेड सिविल लाइन देवास, विनायक पैथालॉजी लैब सिविल लाइन, एपेक्स पैथालॉजी लैब एबी रोड, पाटीदार पैथॉलोजी लैब मैनाश्री कॉम्पलेक्स, इमेज डायग्नोस्टिक सेंटर चामुंडा कॉम्पलेक्स के पीछे, सोडानी संपूर्ण डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब अग्रोहा नगर, संस्कार पैथोलॉजी एबी रोड, सिटी हास्पिटल अग्रोहा नगर, देवास हॉस्टिपटल एंड रिसर्च सेंटर लेब एबी रोड, बैलापुरकर पैथोलॉजी नयापुरा, सराफ पैथालॉजी कवि कालीदास मार्ग, ऋषि पैथोलॉजी एंड इन्वेस्टीकेशन लाला लाजपतराय मार्ग, विश्वास पैथोलॉजी लेब प्राधिकरण मार्केट एबी रोड, देवास पैथोलॉजी लैब भगतसिंह मार्ग, इंदौर पैथोलॉजी शांतिपुरा देवास, यूनिक पैथालॉजी ईदगाह रोड, निदान पैथोलॉजी पीएनबी के पास देवास की जांच की गई।
इधर, एडीएमपी ने दिया सहयोग का आश्वासन
कल एसोसिएशन ऑफ देवास मेडिकल प्रैक्टिशनर्स (एडीएमपी) ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल की गई कार्रवाई पर धन्यवाद ज्ञापित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एम.एम. अग्रवाल ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों पर हुई कार्रवाई के लिए जिलाधीश व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धन्यवाद के पात्र हैँ। उन्होंने यह भी कहा कि एसोसिएशन प्रशासन के साथ है और उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि इस तरह की कार्रवाई सतत जारी रहेगी जाकि भविष्य में आम जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी तरह का खिलवाड़ न हो। जानकारी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉ. एन.पी. दुबे ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply