यूनियन बैंक द्वारा गवर्नमेंट की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी

*यूनियन बैंक द्वारा गवर्नमेंट की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी*

_दिनांक 21.8.2017 को शहर की अग्रणी शिक्षण संस्था ब्राइट स्टार प. हा. से. स्कूल एवं ब्राइट स्टार सेंट्रल एकेडमी (CBSE) में यूनियन बैंक टीम के देवास ब्रांच मैनेजर श्री कमलेश बरगले, डिप्टी ब्रांच मैनेजर श्री नरेन्द्र पाटीदार, मेडम पल्लवी जैन द्वारा उपस्थित स्कूल स्टाफ को गवर्नमेंट की लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।_
_इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सय्यद अब्दुल बारी, उपाध्यक्ष शाहिद शेख, सचिव शब्बीर एहमद, कोषाध्यक्ष इश्तियाक एहमद शेख, स्कूल प्राचार्या इरफाना कुरेशी, एकेडमी c e o एस. पी. चौधरी, प्राचार्या संजीदा खान द्वारा बैंक अधिकारियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किये एवं बैंक टीम द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply