श्रेष्ठ छायाकार के रूप में सम्मानित हुए अमेय कांत

मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम

श्रेष्ठ छायाकार के रूप में सम्मानित हुए अमेय कांत
———————————–
विश्व स्तर पर हुई छायाचित्र स्पर्धा में दुनिया भर के 47 देशों के पांच हज़ार से अधिक छायाकारों की प्रविष्ठियों में शहर के युवा कवि और छायाकार अमेय कांत तथा कुमार पुष्पम को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है जिन्हें आज शाम जिलाधीश आशीष सिंह व महापौर सुभाष शर्मा द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
पुरस्कृत छायाचित्रों की दो दिवसीय प्रदर्शनी भी 26 व 27 अगस्त को मल्हार स्मृति मंदिर में संस्था कला कुम्भ की और से लगाई गई जिसका शुभारम्भ जिलाधीश और महापौर द्वारा किया गया ।
वरिष्ठ छायाचित्रकार प्रवीण रावत तथा अखिल हार्डिया को भी लाइफटाइम एचिवमेंट के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।
प्रदर्शनी में कलर,मोनोक्रोम व नेचर वर्गों में आये अनूठे छायाचित्रों ने दर्शकों को मोह लिया ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply