रामाश्रय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का बड़ी संख्या में लोगों ने लिया लाभ 

मोहन वर्मा- देवास टाईम्स. कॉम

रामाश्रय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का बड़ी संख्या में लोगों ने लिया लाभ 
——————————–

देवास। कल बिलावली के समीप स्थित रामश्रय परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। सेठ जीतमल कमलाबाई अग्रवाल पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से उपस्थित चिकित्सकों को अवगत कराया। शिविर का प्रारंभ भगवान श्रीराम जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के प्रमुख रमेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, मांगीलाल महाजन, पशुपतिनाथ चौबे, धन्नालाल बिंदल आदि ने किया। शिविर में मेदांता हास्पिटल इंदौर के चिकित्सकों ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए स्वस्थ रहने के आवश्यक उपाय बताए। साथ ही जरूरी सावधानियों की जानकारी भी दी। न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. वरूण कटारिया, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश मंडलोई, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिरूद्ध व्यास तथा जिला चिकित्सालय देवास के सिविल सर्जन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आर के सक्सेना ने शिविर में हिस्सेदारी की। शिविर में 500 से अधिक नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया। मोतियाबिंद से ग्रस्त रोगियों का चयन कर उन्हें मुरलीधर हास्पिटल आपरेशन हेतु ले जाया गया जहां निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। 100 से अधिक हृदय रोगियों एवं 100 से अधिक मस्तिष्क संबंधी समस्याओं की निशुल्क जांच की गई। वहीं हड्डी रोग की शिकायत लेकर 200 से अधिक व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। राकेश अग्रवाल ने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के रोगियों का आवश्यकतानुसार इलाज मेदांता हास्पिटल में शासन की योजना अनुसार निशुल्क किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया तथा शिविर में सहयोग करने वाले साथियों सहित अतिथियों का आभार वैभव अग्रवाल ने माना। 

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply