मोहन वर्मा- देवास टाइम्स.कॉम
उज्जैन रोड ब्रिज पर जाम से परेशानी ।
उज्जैन रोड ब्रिज पर बढ़ते यातायात के दबाव और भागते वाहनों से आज तकरीबन आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति रही । यहां ब्रिज के दोनों किनारों पर बांये दांये से आने वाले वाहनों और मुख्य मार्ग पर भागते वाहनों के कारण आये दिन छोटे मोटे हादसे और चालकों के बीच तकरार होती रहती है ।
उल्लेखनीय है कि पुल के उस पार कई स्कूल होने से छुट्टी के समय तो स्थिति बद से बदतर हो जाती है । दूसरे उज्जैन रोड औद्योगिक क्षेत्र के बड़े वाहन, मैजिक के साथ उज्जैन की बस के स्टैंड के यातायात के दबाव के कारण भी इस मार्ग और खासकर पुल पर स्थितियां गड़बड़ा रही है और किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना को नकारा नही जा सकता ।
पुल के इस पार मुहाने पर ही सिंधी समाज की धर्मशाला के कारण भी आये दिन अपेक्षा से अधिक भीड़ और इसी तरफ बड़ी संख्या में मैकेनिकों के वर्कशाप के कारण वाहनों का जमावड़ा पुल पर आए दिन यातायात को बाधित करता है जिसपर समय रहते ध्यान दिया जाना जरूरी है।