कचरा वाहनों के चक्के थमे, स्टाफ पहुंचा जनसुनवाई में

मोहन वर्मा- देवास टाईम्स. कॉम

कचरा वाहनों के चक्के थमे, स्टाफ पहुंचा जनसुनवाई में
———————————–
शहर में कचरा संग्रहण के लिए घूमती गाड़ियों के चक्के कल से थम गये है और वाहनों के ड्रायवरों तथा स्वीपरों ने विगत तीन माह के बकाया वेतन के लिए आज जनसुनवाई में जिलाधीश को अपना आवेदन सौंप कर बकाया वेतन दिलाने की मांग की है ।
उल्लेखनीय है कि शहर में कचरा संग्रहण का ठेका संस्था प्रेरणा के पास है जिसके माध्यम से शहर में कचरा उठाने का काम किया जाता है । कचरा उठाने के लिए लग वाहनों केे 80 से अधिक ड्राइवर और स्वीपरों के अनुसार अनुसार उन्हें विगत तीन माह से वेतन नहीं मिला है। गाड़ियों के इस स्टाफ के अनुसार जब इस सम्बंध में सुपरवाइज़र त्रिपाठी से बात करते है तो वे कहते है जब नगर निगम से पैसा मिलेगा तब देंगे । ड्राइवरों को 6 हज़ार और स्वीपरों को 4.5 हज़ार वेतन मिलता है ।
जनसुनवाई में ज्ञापन देने पर जिलाधीश ने शीघ्र ही मामले का निराकरण करने का आश्वासन दिया है ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply