मोहन वर्मा-देवास टाईम्स. कॉम
एक सौ दो वर्ष पुराने शिव छत्रपति गणेश मण्डल द्वारा दो दिवसीय आयोजन 1 और 2 को
–————————————–
शहर की रियासतकालीन और सबसे पुरानी संस्था श्री शिव छत्रपति गणेश मण्डल अपनी स्थापना के 102 वे वर्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रही है ।
कार्यक्रम के पहले दिन 1 सितंबर को पुणे के जाने माने प्यानो एकार्डियन वादक अपने दुर्लभ वाद्य पर पुराने सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देंगे ।
आयोजन के दूसरे दिन 2 सितम्बर को शास्त्रीय गायिका सुश्री कनश्री भट्ट अपने साथी कलाकारों के साथ हिंदी और मराठी गज़लें और भजन प्रस्तुत करेंगी ।
उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा अपने तत्कालीन अध्यक्ष पंडित कुमार गंधर्व के कार्यकाल में शहर में देश भर के नामचीन कलाकारों जिनमे भीमसेन जोशी, गोपीकृष्ण, सिंह बंधु,जाकिर हुसैन,रविशंकर,पंडित जसराज जैसे ख्यात कलाकारों के कार्यकम आयोजित किये जाते रहे है ।
मल्हार स्मृति मंदिर में शाम 7 बजे से होने वाली दोनों सभाओं सुधि श्रोताओं से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध संस्था अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जाधव,संरक्षक शरद पाचुनकर तथा सचिव संग्राम सिंह घारगे ने किया है ।