देवास/ सी.बी.एस.ई. द्वारा आज कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित हुए, जिसमें प्रत्येक वर्षानुसार ही सेन थाम एकेडमी भोपाल रोड़ देवास के विद्यार्थियों का इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।
सेन थाॅम एकेडमी की आशिफा शेख ने 96.8% अंक अर्जित कर वाणिज्य संकाय में प्रथम, रिंकू वर्मा ने 96.4% अंक अर्जित कर विज्ञान संकाय में प्रथम , इंसिया जोहर ने 95.8% अंक अर्जित कर ह्यूमेंनिटीज़ मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त रानु चैधरी ने 96.4%, सोैम्या श्रीवास्तव ने 95.6%, अनु चौधरी ने 95.2% एवम् कनिका मुकाती ने 95.2% अंक प्राप्त किये।
उल्लेखनीय है कि सेन थाम एकेडमी के 34 विद्यार्थियो ने 90% से अधिक एवम् 101 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक अर्जित किये। सेन थाम एकेडमी के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण हुए। विद्यार्थियो की इस सफलता के लिए स्कूल प्रबंधन, प्राचार्य, एवम् समस्त शिक्षकगण ने विद्यार्थियों एवम पालकों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाइयाॅं दी।

