– मध्य प्रदेश जेल डीआईजी पटेल भी पहुंचे शिविर में
देवास। अमलतास हॉस्पिटल द्वारा केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्रबंधक विजय जाट ने बताया कि उज्जैन केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में शिविर का आयोजन जेल अधीक्षक अलका सोनकर के निर्देशन पर कराया गया। इस विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अमलतास हॉस्पिटल के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया एवं चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया के सौजन्य से किया गया। अमलतास हॉस्पिटल में जेल के कैदियों के इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाया जाएगा व नि:शुल्क इलाज किया जाएगा, जिसकी मान्यता भी मिल गयी है। शिविर में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश जेल डीआईजी मंसाराम पटेल पहुंचे। अमलतास हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा सभी कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इसी के साथ जेल डीआईजी मंसाराम पटेल ने बताया कि समय-समय पर बंदियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना और शिविर का आयोजन कराना एक अच्छी पहल है। इसी के साथ जेल में बंद बंदियों को लेकर भी कई ऐसी बातें बताई जिसको लेकर अपराध पर अंकुश हो जाए। जेल सुप्रिडेंट श्रीमती अलका सोनकर द्वारा चैनल के माध्यम से बताया कि यह सबसे बड़ी सेवा मानव सेवा है। मानव सेवा करने से ही पुण्य प्राप्त होता है। इसी के साथ श्रीमती सोनकर द्वारा बताया गया जेल एक सुधार ग्रह है। व्यक्ति यहां से जाने के बाद अपने परिवार का लालन पोषण करता है।