सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो प्रसारित करने वालों के विरुद्ध एफआईआर

-वर्ग विशेष वा विभिन्न धार्मिक समुदायों में घृणा व वैमनस्यता फैलाने के उद्देश्य से वीडियो प्रसारित किया

देवास। देवास पुलिस अधीक्षक, अति पुलिस अधीक्षक देवास के निर्देशानुसार देवास जिले में अवैध गतिविधियों के विरोध अभियान चलाया जा रहा है। देवास पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी/ वीडियो/ फोटो वायरल करने वालों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। इसके अंतर्गत नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक उमराव सिंह द्वारा कार्यवाही करते हुए।
इंस्टा आईडी धारक its_farjan_41 उर्फ fazzu, safwan_classic_41 उर्फ safwan, devilish_boy उर्फ nabeel के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उक्त इंस्ट्रा आईडी धारकों द्वारा मोहर्रम के कई वर्षों पुराने भ्रामक वीडियो स्टोरी को प्रसारित किए हैं। जिसमें 8 तारीख का परिचय/ जुलूस देवास वालों को बुलाने हेतु काले झंडे एवं शस्त्रों का प्रदर्शन करते हुए लोगों को इकट्ठा करने का ऐलान किया है। जिससे वर्ग विशेष वह विभिन्न धार्मिक समुदायों में रहना हुआ उसका फैलने का कार्य किया है।

Post Author: Vijendra Upadhyay