- सोशल मिडिया पर “भारत माता की जय” के साथ अटल जी द्वारा लिखित कविता शेयर हुई
देवास/ उज्जैन में मोहर्रम पर्व पर आसामजिक तत्वों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे,जो की देश विरोधी नारे है।
जिसका प्रदेश भर में हिन्दू संगठनों के द्वारा विरोध किया गया। हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद उन आसामजिक तत्वों पर कार्यवाही भी हुई।

आज सुबह से सोशल मीडिया पर भी उनके विरोध में “भारत माता की जय” के स्टेटस और स्टोरी पर सेकड़ो लोगो ने वीडियो शेयर किये।
सोशल मिडिया पर सबसे ज्यादा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की लिखित कविता….
“ये अर्पण की भूमि है, ये तर्पण की भूमि है इसकी नदी नदी गंगा है इसका कंकड़ कंकड़ शंकर है हम जियेंगे तो भारत के लिए मरेंगे तो भारत के लिये मरने के बाद हमारी अस्थियों को कोई कान लगाकर सुनेगा तो एक ही आवाज आयेगी”…. “भारत माता की जय”
जो की भाजपा नेता स्मृति ईरानी द्वारा बोली हुई है … का वीडियो सबसे ज्यादा शेयर हुआ।
वही दूसरी ओर प्रदेश भर में विरोध के बाद देवास के हिन्दू संगठनों ने भी देवास में पाकिस्तान मुर्दाबाद के बैनर पोस्टर लगाए गए। साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ पाकिस्तान के झंडे को जलाया भी गया। वही सयाजी गेट के सामने रोड पर पाकिस्तान का झंडा बनाकर, उसके ऊपर से निकल कर विरोध दर्ज किया।
इसप्रकार की घटना देश में कई बार हो चुकी है, ऐसी घटना आगे से न हो उसके लिए सरकार को अब जरूरत है की ठोस निर्णय लेकर, कठोर कार्यवाही की जाये।