तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का समापन

देवास। विश्व छायांकन दिवस के अवसर पर एकल छायाचित्र प्रदर्शनी कलाकार मोहन राजपूत द्वारा स्थानीय विक्रम सभा भवन में लगाई गई। समापन अवसर पर प्रॉपर्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेश राठौर, कला प्रेमी संदीप नाइक, सुनील महाजन, विधायक प्रतिनिधि विशाल शिंदे, राजू शर्मा, पंकज पराशर, अभिताभ शर्मा, योगेन्द्र सिंह, शुभम जाधव आदि उपस्थित होकर प्रदर्शनी की प्रशंसा की। प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर आधारित छायाचित्रों को शहर के समस्त कलाप्रेमियों द्वारा सराहा गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay