मोहन वर्मा – देवास टाईम्स कॉम
सभागार में देर तक गूंजती रही सदाबहार गीतों की धुनें…
———————————
एक सौ दो वर्ष पुरानी संस्था शिव छत्रपति गणेश मंडल के दो दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में कल रात मल्हार स्मृति मंदिर सभागार में, पुणे के एकार्डियन वादक अनिल गोड़े और साथियों द्वारा प्रस्तुत पुराने और सदाबहार गीतों की झड़ी में श्रोता देर रात तक भीगते रहे ।
तू प्यार का सागर है,आईये मेहरबां, मेरे सपनों की रानी,आओ हुजूर तुमको, मैं तुम्ही से पूछती हूं, हर दिल जो प्यार करेगा,गोरे गोरे ओ बाँके छोरे जैसे पुराने गीतों की मीठी धुनों पर श्रोता देर रात तक झूमते रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जाधव, परामर्शदाता कलापिनी कोमकली द्वारा दीप प्रज्जलवित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई ।
अनिल गोड़े के साथ ढोलक पर संतोष महाले, कीबोर्ड पर योगेश पाठक तथा ओकटोपेड पर अभिषेक सालके ने संगत की ।
अतिथि कलाकारों का स्वागत संस्था संरक्षक शरद पाचुनकर,सचिव संग्राम सिंह घारगे ने किया । संचालन उदय सिंह पवार ने किया ।
कार्यक्रम में आज दूसरे दिन शास्त्रीय गायिका सुश्री कनकश्री भट्ट हिंदी और मराठी गीत,ग़ज़ल और भजनों की प्रस्तुति देंगीं ।