देवास. पुलिस विभाग ने डायल 100 के अलावा पुलिस की मदद के लिए वाटसअप की सुविधा लांच की है। इस सुविधा के तहत एक नंबर दिया गया है, ये नंबर आप वाटसअप पर जोड़कर पुलिस को मदद के लिए बुला सकते है।
पुलिस विभाग की 100 डायल सुविधा शुरू होने से काफी हद तक अपराध पर अंकुश लग सका है, किंतु 100 डायल पर कॉलिंग बढऩे से वह व्यस्थ आने लगा है। इसलिए पुलिस विभाग ने अपराधों पर लगाम लगाने के लिए मोबाइल नं. 7587600100 वाट्सएप पर एसएमएस करने की सुविधा चालू की है। पिछले पांच दिनों से पुलिस मुख्यालय पर इस मोबाइल नं. पर एसएमएस करने का ट्रॉयल चल रहा था, जिसमें विभाग को सफलता मिलने के बाद पूरे प्रदेश में इस सुविधा को रविवार से शुरू कर दिया गया है। एसएमएस के कुछ ही देर बाद पुलिस फरियादी के बताए पते पर पहुंच जाएगी और अपराध को रोकेगी।
इस नंबर पर एसएमएस कर आमजन अपने सामने हो रहे अपराध की शिकायत कर जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं। कभी-कभी लोग ऐसे स्थान पर फंस जाते हैं, जहां से कॉल करना मुश्किल होता है। उस समय व्यक्ति अपना पूरा पता, थाने का नाम, शहर, नगर, गांव व जिले का नाम लिख अपनी समस्या लिखकर सेंड कर दें। एसएमएस सेंड करने के कुछ ही देर बात पुलिस मदद के लिए मौके पर पहुंच जाएगी। पुलिस मुख्यालय में एसएमएस सुविधा को चेक करने के लिए ऐसा सॉफ्टवेयर डेवलप किया है, जिस पर एसएमएस करते ही तत्काल वहां तैनात ऑपरेटर उसे १०० डायल को सूचित कर देंगे। और आप को समय पर पुलिस सहायता मिल जाएगी। भीड़भाड़ वाले इलाके में अधिक शोर होने के कारण अपराध घटने पर १०० डायल पर कॉलिंग करने से आवाज की समस्या होने पर व्यक्ति पुलिस विभाग के इस नए मोबाइल नंबर पर एसएमएस कर सकते हैं।
100 डायल ने ही यह नंबर जारी किया है, जिससे की आमजन इस पर भी अपराधों की सूचना एसएमएस कर देंगे।
अंशुमानसिंह, एसपी देवास।