सुर श्री प्रतियोगिता में पहुंचे 57 में से 11 चयनित 

मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम

सुर श्री प्रतियोगिता में पहुंचे 57 में से 11 चयनित 
————————

रोटरी क्लब के तत्वावधान में आयोजित सुर श्री प्रतियोगिता के आडिशन में कक्षा नवी से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं ने भागीदारी करते हुए अपनी गायन प्रतिभा को श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया।
सरस्वती ज्ञानपीठ में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। 57 प्रतियोगियों ने अपने गीतों की प्रस्तुति दी जिसे उपस्थित श्रोताओं ने सुना और प्रोत्साहित किया गौरतलब है कि रोटरी क्लब पूरे प्रदेश में आडिशन कर रहा है। जिसमें प्रतिभागियों को प्रदेश भर के लगभग 100 प्रतियोंगिताओं में से होते हुए फायनल में अपना स्थान बनाना होगा। प्रथम आडिशन देवास में हुआ। आडिशन में अजय सोलंकी, हेमंत वर्मा निर्णायक रहे। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष गोवर्धनसिंह चंदेेल, सचिव जितेन्द्र कुशवाह, प्रेमनाथ तिवारी, अमरजीतसिंह खनूजा, जयनारायण जायसवाल, श्रीमती जायसवाल, डॉ. नवीन कानूनगो सहित रोटरी सदस्य एवं अन्य श्रोता उपस्थित थे। 

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply