पुराने मिथकों को तोड़कर आहार को लेकर जागरुकता बढ़ाएं – कहा जिलाधीश सिंह ने

मोहन वर्मा-देवास टाईम्स. कॉम

पुराने मिथकों को तोड़कर आहार को लेकर जागरुकता बढ़ाएं – कहा जिलाधीश सिंह ने ।
—————————————-
आज नवजात शिशुओं से लेकर उम्रदराज़ व्यक्तियों के लिए समाज मे चले आ रहे पुराने मिथकों को तोड़कर आहार और कुपोषण को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है ।व्यवसायीकरण के चलते आज किचन गार्डन और विविध पोषक आहार कम नज़र आते है जिससे आम व्यक्ति इनसे दूर होता जा रहा है और उसके कारण ही कुपोषण और बीमारियों में वृद्धि हो रही है। पोषक आहार और स्वच्छता आज बेहद जरूरी है यह बात जिलाधीश आशीष सिंह ने राष्ट्रीय पोषक सप्ताह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मीडिया कार्यशाला में कही ।
कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती यादव ने स्लाईड शो के माध्यम से कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य सर्वोत्तम शिशु एवम बाल आहार व्यावहार के साथ बेहतर बाल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ।साथ ही हाथों को अच्छे से धोने के प्रति भी आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया ।
सेहत सस्ती है किंतु बीमारी मंहगी है यह बात तथा पोषक आहार तथा स्वच्छता के प्रति आम लोगो मे मीडिया के माध्यम से जागरूकता बढ़े इसी उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply