मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ देवास ने कोविड-19 टीकाकरण के संबंध मे सीएमएचओ को दिया ज्ञापन


————-

       मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ देवास द्वारा कर्मचारियों के हितो का ध्यान रखते हुए दिनांक 9.09.2021 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मे सीएमएचओं डॉ एम.पी शर्मा को ज्ञापन दिया गया। कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा कवच प्रदान करने मे स्वास्थ्य कार्यकर्ता व अन्य मैदानी कार्यकर्ता निरन्तर कार्य कर कर रहे है। देवास जिले के समस्त ब्लाक मे कोविड 19 वेक्सिनेशन का कार्य सम्पादित किया जा रहा है। टीकाकरण के दौरान शासन की गाईडलाईन का विशेष ध्यान रखते हुए टीकाकरण करवाना चाहिये जिससे भविष्य मे मैदानी कार्यकर्ता को कार्यक्षेत्र मे अपना दायित्व ड्युटी कार्य करते हुए पुर्ण सहयोग व सुरक्षा मिले। जिला अध्यक्ष मनोहर सिंह सेंधव व संघ के सदस्यो द्वारा 04 बिंदुओं पर ज्ञापन दिया गया जिला सचिव मुकेश उपाध्याय द्वारा सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा के समक्ष ज्ञापन का वाचन कर सुनाया।

जिसमे बिंदु 01.मंगलवार व शुकवार रूटीन टीकाकरण दिवस के साथ कोविड 19 का टीकाकरण करवाया जा रहा है जिससे बच्चो मे इन्फेक्शन होन के साथ ही जानलेवा भी हो सकता है। (दोनो को टीकाकरण एक ही व्यक्ति द्वारा किया जाने से मानवीय भूल सम्भव है। बिंदु 02. उप स्वास्थ्य केन्द्र पर गर्भवति माता का कोविड 19 टीकाकरण गायनेकोलॉजिस्ट की अनुपस्थिति मे किया जा रहा है। जिसके कारण कॉम्लिकेशन के साथ कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। बिंदु 03. शासकिय अवकाश के दिवस मे कोविड 19 सेशन लगाकर कार्य करवाया जा रहा है जिसे तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। बिंदु 04. चुकि कोविड 19 टीकाकरण सतत चलने वाला है जिसको दृष्टिगत रखते हुए समस्त कर्मचारियों से सुबह 8 से वेक्सिन समाप्ति तक कार्य करवाया जा रहा है जिसके कारण सभी ब्लाक में महिला कर्मचारियो को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। इस संबंध मे समय सुबह 09 से शाम 04 बजे तक का निर्धारित किया जाये ताकि आवागमन के साधन की उपलब्धता निश्चित की जा सके। शासन कि गाईड लाईन अनुसार व मानवीय आधार पर कर्मचारियों के हित मे निर्णय लिया जाए मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ सीएमएचओं से उक्त 01 से 04 तक की मांगो का शीघ्र निराकरण करने की मांग की गयीं।
     ज्ञापन के दौरान जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह सेंधव, उज्जैन संभागीय अध्यक्ष अश्विनी सूर्यवंशी, श्रीमती प्रतिभा सिसोदिया विजय वर्म , राजेश दुबे, बापु जोगलेकर, आनंदी टेलर , संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए ।

Post Author: Vijendra Upadhyay