देवास। किसी काम को सीखने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं होता है और इस बात को ग्राम बिलावली में रहने वाली 90 वर्षीय वृद्धा ने साबित भी कर दिया है और उनके इस जज्बे की किसी ओर ने नहीं, बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट कर तारीफ भी की है।
दरअसल ग्राम बिलावली में रहने वाली 90 वर्षीय रेशम बाई तंवर इन दिनों राजमार्ग पर कार चलाना सीख रही है। कार चलाते हुए जब उनका यह वीडियो वायरल हुआ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तक भी यह वीडियो पहुंच गया और उन्होंने तत्काल वीडियो को रीट्वीट कर लिखा कि दादी मां ने हम सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी अभिरूचि पूरी करने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है। उम्र चाहे जितनी भी हो जीवन जीने का जज्बा होना चाहिए। वृद्ध महिला रेशम बाई का कहना है कि मेरे घर पर सभी को गाड़ी चलना आता है, सिर्फ मुझे ही नहीं आता था, इसीलिए अब मैं कार चलाना सीख रही हूं और अपने परिवार के सदस्य के साथ जाकर एबी रोड पर गाड़ी चलाती हूं। उन्होंने कुछ समय पूर्व ट्रैक्टर चलाने का भी प्रयास किया था।