देवास जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ता और वैक्सीनेशन टीम घर-घर जाकर कर लगा रहीं है वैक्‍सीन


  देवास 24 सितंबर 2021/ कोरोना से सुरक्षा के लिए देवास जिले में कलेक्टर  चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में वैक्सीनेशन कार्य निरंतर जारी है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता और वैक्‍सीनेशन टीम घर-घर जाकर वैक्सीनेशन कार्य कर रही है।

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम. पी. शर्मा ने बताया कि जिले में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का वैक्‍सीनेशन कार्य भी जारी है। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का टीकाकरण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। कोविड-19 टीकाकरण के समस्त प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिले में वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है।

 जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी निरन्तर 16 जनवरी 2021 से जिलेवासियों को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने के लिए 24 घण्टे अलर्ट रहते हुए कार्य कर रहे है। सभी विभागों के मैदानी कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने कर्तव्य और सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए देर शाम तक वैक्सीनेशन का कार्य कर रहे । 

  वैक्सीनेशन की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है।

Post Author: Vijendra Upadhyay