लघु उद्योग भारती ने सोलर पावर पर सेमिनार आयोजित किया

देवास। लघु उद्योग भारती देवास इकाई के द्वारा देवास के उद्यमियों  के लिये सोलर पावर  और  बैंकिग स्कीम ओर फाइनेंस हेतु सेमिनार रखा। जिसमे सोलर पावर के लिये सोलर फ्यूज़न नॉलेज पार्टनर थर्मैक्स ग्लोबल, वही बैकिंग सेक्टर से सिडबी बैंक आमंत्रित थी।


कार्यक्रम की शुरुवात भारतमाता और  भगवान विश्वकर्मा की पूजन कर की गई। अतिथि परिचय  देवास इकाई के अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने दिया। इस सेमिनार के माध्यम से सभी सदस्यों ने सोलर पावर व बैकिंग के बारे में जिज्ञासा को दूर करने की कोशिश की। सोलर पावर के लिये गविश जायसवाल और आदित्य सिंग ने सभी उद्यमियों को सोलर पावर के महत्व को समझाया। सोलर से उद्योग कैसे संचालित होंगे व उसके अनेक फायदों की सेमिनार मैं चर्चा की गई।


वही सिडबी से आये अभिजीत जायसवाल और सुमित साहू ने सभी उद्यमियों को बैंक की स्कीम और फाइनेंस की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अनूप जैन ने किया वही आभार विनय कावले ने माना। यह जानकारी विजेंद्र उपाध्याय ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay