सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर अति हर्षोल्लास के साथ विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिये रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस के महत्व एवं योगदानों पर अपने उद्बोधन एवं कविताएॅं प्रस्तुत की गई।
इसी कड़ी में इंटर हाउस लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने राजस्थानी, गुजराती, मराठी एवं पंजाबी लोकगीतों पर मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति दी।
अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा सिंह ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुये उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिये जाने वाले योगदानों के लिये बधाई प्रेषित की।