देवास कार्पोरेशन मास्टर एथलेटिक्स संघ की बैठक सम्पन्न, दायित्व सौंपे

देवास। देवास कार्पोरेशन मास्टर एथलेटिक्स संघ की बैठक आयोजित की गई। स्थानीय गार्डन में आयोजित हुई बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन जिला देवास का गठन करना था। जिसमें लगभग 25 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इस मिटिंग में स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश के सचिव पीके सैम्युअल सर ने जितेन्द्र गोस्वामी को देवास कार्पोरेशन मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन का दायित्व सौंपा एवं गठन किया।

संघ के मुख्य संरक्षक भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल संरक्षक, विकास गिरी, अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष ललित द्विवेदी, डॉ. नवीन कानूनगो, अश्विन पागनिश, चन्द्रशेखर तिवारी, मीना राव (लीगल एडवाइजर), कोषाध्यक्षसुमित गिरी सहसचिव कविता शर्मा, खुशबू पागनिश, विक्रांत जोशी, अरूण शर्मा, पुनीत गिरी सदस्य ताशिन शेख, अमित ओझ आदि ने श्री गोस्वामी को बधाई दी। इस अवसर पर एआईएम देवास रनिंग ग्रुप के रनर सुरेन्द्र शुक्ला एवं अन्य  खिलाड़ी भी जोश और हर्ष के साथ उपस्थित रहे तथा देवास कार्पोरेशन मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन मिलने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। 

Post Author: Vijendra Upadhyay