देवास । सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनाने के लिए खिलाड़ी कोच व परिजन का आपस में तालमेल होना अतिआवश्यक होता है। उक्त बाते जि़ला खेल अधिकारी हेमंत सुविर ने देवास जि़ला बेडमिंटन एसोसिएशन व एलएनबी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित क्लब लेवल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता एलएनबी क्लब अध्यक्ष आनंद दुबे ने की व विशेष अतिथि समाजसेवी जितु रघुवंशी रहे। सर्वप्रथम आनंद दुबे द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। तत्पश्चात बेडमिंटन एसोसिएशन सचिव रोहित गुप्ता, अजय पंडित,जितेंद्र वर्मा,अजय शास्त्री,धर्मेंद्र सिंह ठाकुर,जम्मू बोथरा,राष्ट्रीय खिलाड़ी भूमिका वर्मा,परमिंदर कौर टूटेजा,रुचि नामदेव द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया।
अतिथियों द्वारा विजेता तथा उपविजेता खिलाडिय़ों को ट्रोफ़ी प्रदान की गई व अंत में मंचासिन अतिथिगण द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष अजय मल्होत्रा,सचिव दिलीप चौधरी,दिलीप बारोड, अजय राणा, विक्रांत जोशी, विक्रांत गिरी,अजय दायमा, बलराज तिवारी, संतोष मंडलोई, डॉ संतोष दभाड़े, डॉ अमित चौबे, विजय सिंह ठाकुर, वेदप्रकाश ठाकुर, दशरथ गुप्ता, शेलेंद्र राणा, पंकज नामदेव, संदीप कुजुर,युवराज वर्मा,अजय विजयवर्गीय आदि सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र निगम व आभार अजय पंडित ने किया।
प्रतियोगिता के रिज़ल्ट इस प्रकार है- मिनी वर्ग में उपविजेता समन्यू रिझवानी, विजेता अलाईशा चौधरी, बालक सब जूनियर वर्ग में उपविजेता आरव चौधरी, विजेता सहज अरोरा, बालक जूनियर वर्ग में उपविजेता अर्पित सोलंकी, विजेता क्रतिक भन्नारे, सीनियर वर्ग में उपविजेता विनायक बिंदल व विजेता जयेश वाघ रहे ।