देवास सीएमएचओ डॉ.एम.पी शर्मा ने हाटपिपल्या में वर्धमान हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, अनिमियतता को देखते हुए दिया नोटिस

देवास 27 सितम्बर 2021/ कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में जिले की स्वास्थ्य सेवायें को सुदृढ किया जा रहा है। जिले में नागरिको को बेहतर गुणवत्तापूर्ण सेवाये उपलब्ध करायी जा रही है। इसके लिये समय-समय पर जिले की शासकीय अस्पताल एवं निजी अस्पताल/नर्सिग होम का निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।

       सीएमएचओ डॉ.एम पी शर्मा ने बताया कि हाटपिपल्या में वर्धमान हॉस्पिटल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल संचालित होना पाया गया, उस वक्त अस्पताल मे कोई चिकित्सक उपस्थित नही था। रजिस्ट्रेशन काउन्टर पर नर्सिंग डेस्‍क मे माया बागवान और रेखा पाटीदार उपस्थित पाई गयी। इन्‍होंने किसी भी प्रकार का नर्सिंग कोर्स नही किया है। माया बागवान 3 वर्ष और रेखा पाटीदार 17 वर्ष से प्रेक्टीस कर रही है। सोनोग्राफी मशीन चालू पायी गयी डॉ. अभिनन्दन सिसोदिया सोनोग्राफी करते है। लेकिन वे अनुपस्थित थें। अस्पताल में सोनोग्रॉफी कक्ष के पास दवाईयॉ भण्डार पाया गया जबकि मेडिकल स्टोर का रजिस्‍ट्रेशन नही करवाया गया। एक्स-रे मशीन चालु पाई गयी लेकिन कोई टैक्नीशियन नही था पुछने पर बताया गया कि कुलदीपसिंह टैक्नीशियन आते है एक्स-रे करने को एक्स-रे रूम मे किसी भी प्रोटोकाल की जानकारी प्रर्दशित नही पाई गयी। बायोमेडिकल वेस्ट संबंधित का उचित प्रबंधन नही था।

निरीक्षण के दौरान वर्धमान हॉस्पिटल हाटपिपल्या में और भी अनिमियतता पायी गयी। नर्सिंग होम एक्ट नियम के तहत चिकित्सक,पैरामेडिकल, नर्सिग एवं अन्य स्टॉफ के साथ बायोमेडिकल वेस्ट और अन्य मापदण्डो कि पूर्ति करना आवश्यक होता है। नर्सिंग होम एक्ट नियम के तहत इनको नोटिस जारी किया गया है। संतोषजनक जवाब नही देने पर नर्सिंग होम एक्ट नियम के तहत कार्यवाही कर वर्धमान हॉस्पिटल का रजिस्‍ट्रेशन केंसल किया जायेगा।       

उन्‍होंने मिशन हॉस्पिटल हाटपिपल्या का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं कि जानकारी ली गयी। भर्ती मरीजो से चर्चा कर जॉच उपचार के बारे मे मरीजों से बात कि गयी। इस दौरान डॉ के.के. दत्ता साथ रहे मरीजो को दी जाने वाली सेवाओं के लिए उचित प्रबंधन करने, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, साफ-साफाई व मरीजो की सुविधानुसार अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये।               

Post Author: Vijendra Upadhyay