18 वीं राष्ट्रीय सॉफ्टटेनिस चैंपियनशिप

  • टीम इवेंट्स में म. प्र. पुरूष टीम राष्ट्रीय चैंपियन

देवास। 26 से 30 सितम्बर तक पायोनियर पब्लिक स्कूल एवं इंडस्ट्रियल पार्क स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेली जा रही 18 वीं राष्ट्रीय सीनियर सॉफ्ट टेनिस( महिला/पुरूष ) चैंपियनशिप में खेले गए टीम इवेंट्स के फायनल मुकाबले में मध्यप्रदेश पुरूष टीम ने गुजरात को 3-0 सेट से पराजित कर राष्ट्रीय चैंपियन बना एवं महिला वर्ग मध्यप्रदेश टीम दिल्ली से 3-1 से संघर्षपूर्ण फायनल मैच में परास्त होकर राष्ट्रीय उपविजेता हुई।  

मध्यप्रदेश सॉफ्टटेनिस संघ के सचिव विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया कि इस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश फिजियोथेरेपीस्ट टीम के डॉ दीपाली जैन, डॉ सोहन सिंह, डॉ निलेश कुमार चौधरी, डॉ समरीन शेख, डॉ श्वेता जायसवाल, डॉ दीपक सेन, डॉ आयुषी देवगड़े, डॉ ईशिता डाले, डॉ वल्लारी शर्मा, डॉ विद्या मेहता, डॉ पवनित सिंह सलुजा, डॉ जयेश सिंह अपनी सेवाएं दोनों मैदानो पर दे रहे हैं। खेले गए पुरूष डबल्स के मुकाबले इस प्रकार है- मध्यप्रदेश ने बिहार को 3-0,चंडीगढ ने उडीसा को 3-0,महाराष्ट्र ने दिल्ली को3-1,हरियाणा ने आंध्रप्रदेश को3-1,तमिलनाडु ने दिल्ली को 3-1,गुजरात ने तमिलनाडु को 3-0,दिल्ली ने केरल को 3-0,मध्यप्रदेश ने पंजाब को 3-1,जम्मू कश्मीर ने हिमाचल प्रदेश को 3-1,यु पी ने एम पी को 3-1 सेट से पराजित किया।


महिला वर्ग के डबल्स मैच के परिणाम इस प्रकार है- मध्यप्रदेश ने उड़ीसा को 3-0,जम्मू कश्मीर ने महाराष्ट्र को 3-1,छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडु को 3-0,मध्यप्रदेश ने राजस्थान को 3-0, गुजरात ने उड़ीसा को 3-0,यु पी ने छत्तीसगढ़ को 3-2, हरियाणा ने महाराष्ट्र को 3-0, दिल्ली ने आंध्रप्रदेश को 3-0,तमिलनाडु ने जम्मूकश्मीर को 3-0, दिल्ली ने केरल को 3-0,मध्यप्रदेश ने जम्मू कश्मीर को 3-0,हरियाणा ने तमिलनाडु को3-0 सेट से परास्त किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay