अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद सुश्री वर्मा ने गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल, छात्रावास एवं मंडी का किया निरीक्षण

स्कूल व छात्रावास के आसपास अतिक्रमण हटाया जाएगा- एसडीएम कन्नौद सुश्री वर्मा

देवास, 30 सितम्बर 2021/ कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद सुश्री प्रिया वर्मा ने शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल में चल रही त्रैमासिक परीक्षा का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने छात्रावास एवं अनाज मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

     निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी सुश्री वर्मा ने स्कूल में पढ़ रही छात्राओं से चर्चा की। चर्चा में छात्राओं ने पढ़ाई के संबंध में जानकारी दी और स्कूल में पढ़ाई अच्छे कराई जाती है। निरीक्षण के दौरान छात्राओं ने एसडीएम को समस्याओं से अवगत कराया। छात्राओं ने बताया कि स्कूल एवं छात्रावास के आसपास कुछ जगह पर अतिक्रमण है, जिससे आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर एसडीएम सुश्री वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी अतिक्रमण है, उसे हटाया जाएं।

वाटर फ्यूरीफायर लगाने के निर्देश

     एसडीएम सुश्री वर्मा से छात्राओं ने पेयजल के संबंध में अगवत कराया। इस पर एसडीएम सुश्री वर्मा ने वाटर फ्यूरीफायर लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही हॉस्टल के मेस में फर्नीचर की व्यवस्था करने और साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने हॉस्टल में खराब हुए गद्दे एवं बेड शीट को बदलने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल छात्राओं से केरियर के बारे में जानकारी ली तथा उनका मार्गदर्शन किया।

अनाज मंडी का किया निरीक्षण दिए निर्देश

     एसडीएम ने इसके उपरांत अनाज मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानों से चर्चा की। उन्होंने किसानों के लिए बैठक व्यवस्था का निरीक्षण किया। बैठक स्थल बंद पाए जाने पर उसे खुलवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंडी में पेयजल व्यवस्था को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। साथ ही मंडी प्रागंण में बंद पड़े शौचालय को खोलने के निर्देश दिए।

Post Author: Vijendra Upadhyay