देवास जिले के नेमावर में मॉ नर्मदा के तट पर अश्विन कृष्णध अमावस्यां (भूतड़ी अमावस्या) पर लगने वाले मेले तथा स्नान पर पूर्णतः प्रतिबंध

देवास, 30 सितम्‍बर 2021/ नेमावर में मॉ नर्मदा के तट पर अश्विन कृष्‍ण अमावस्‍या (भूतडी अमावस्या) पर लगने वाले मेले तथा स्नान को अनुविभागीय दंडाधिकारी खातेगांव द्वारा पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस संबंध में नेमावर में बैठक आयोजित कर सर्व सम्मति से मेले व स्नान को पूर्णतः प्रतिबंधित करने हेतु निर्णय लिया गया। मॉ नर्मदा नदी के घाटों पर स्‍नान आदि संबंधी गतिविधियों के दौरान भारी भीड इकठ्ठा होती है, जिससे कोविड-19 संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहेगी। सभी सर्वसंबंधितों को सूचित किया जाता है कि भूतडी अमावस्या को होने वाले स्नान और मेले पर कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए शासन की मंशा अनुसार प्रतिबंध लगाया गया है।

Post Author: Vijendra Upadhyay