मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम
शिक्षकों की मांगें हुई पूरी
——————————–
समग्र के सतत संघर्ष के बाद मिली समयमान वेतनमान, पदनाम की सौगात
समग्र शिक्षक व्याख्याता एवं प्राचार्य कल्याण संघ द्वारा मांगों को लेकर किए गए सतत संघर्ष के परिणाम में शिक्षक संवर्ग को समयमान वेतनमान व सहायक शिक्षक को पदनाम की सौगात मिली है। शिक्षक दिवस पर भोपाल में आयोजित प्रदेशस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने मंगलवार को यह घोषणा की। उक्त मांगोंं को लेकर दो मई 2016 से समग्र लगातार आवेदन, ज्ञापन, प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षकों की लड़ाई लड़ रहा था। समग्र के प्रदेश संयोजक सुरेशंचद्र दुबे, प्रमुख मार्गदर्शक रामनारायण लहरी, प्रदेशाध्यक्ष मुकेश शर्मा, समग्र शक्ति प्रकोष्ठ प्रांतीय संयोजक अर्चना मित्तल, जिला संरक्षक वृंदा शर्मा, जिला संयोजक अशोक बुनकर देवल, जिलाध्यक्ष विमल राठौर, गोपालसिंह राठौर, शशिकांत यादव, के.सी. तिवारी, बलराम पुरोहित, पुष्पेंद्रसिंह राठौर, गुरुदत्त शर्मा, नारायण जोशीला, लेखराज शिवहरे, शोभा दुबे आदि ने सीएम का आभार मानते हुए हर्ष जताया है।