सांईनाथ मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल हुआ सम्मानित

श्रेष्ठ विद्यालय एवं उत्कृष्ट विद्यालय से पुरूस्कृत हुआ सांईनाथ मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल
देवास। नगर पालिक निगम सामान्य प्रशासन, शिक्षा समिति द्वारा शिक्षक दिवस पर स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर भवन में आयोजित एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था सांईनाथ मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल को रचनात्मक गतिविधियों, श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम, स्वच्छता जागरूकता अभियान, उत्कृष्ट कार्यों एवं सामाजिक समरसता, जन चेतना जैसे विषयों पर सराहनीय कार्यों के लिए श्रेष्ठ विद्यालय एवं उत्कृष्ट विद्यालय के पुरूस्कारों से सम्मानित किया गया। विद्यालय के संचालक शकील कादरी, प्राचार्या मिश्कात शकील एवं स्टॉफ के सदस्यों को सांसद मनोहर उटवाल, महापौर सुभाष शर्मा, निगम मण्डल अध्यक्ष ओम जोशी, जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष राजेश यादव, निगम सत्तापक्ष नेता मनीष सेन, नगर निगम शिक्षा समिति अध्यक्ष संजय दायमा, एल्डरमैन भरत चौधरी, पार्षद धर्मेन्द्र पाचुनकर आदि ने शाल, श्रीफल, प्रशस्ती पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। विद्यालय को निगम द्वारा सम्मान मिलने पर राधेश्याम सोलंकी सर, दिलीपसिंह ठाकुर, कवि जगदीश सेन, मदनलाल कहार, प्रवीण श्रीवास्तव, दिलीपसिंह चौहान, चंद्रशेखर चौधरी, धर्मेन्द्रसिंह ठाकुर, खेलगुरू विष्णु वर्मा सर, विनोद तिवारी, ओमप्रकाश दुबे, इमरान कादरी, हातम शेख, मोखिर अली सहित ईष्टमित्रों ने बधाई दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply