मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम
लायनेस क्लब ने किया शिक्षकों का सम्मान ।
———————————-
एडमायर एकेडमी में शिक्षकों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित कर लायनेस क्लब ने 22 शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया ।
कार्यक्रम में लायनेस की रिजनल को ऑर्डिनेटर संगीता गोयल, क्लब अध्यक्ष साफिया कुरेशी,सचिव हीना राठौड़,रेखा वर्मा,रेनू शर्मा,गरिमा सोनी,प्रीति सूर्यवंशी,गरिमा अग्रवाल,मोहिता कुमार,नीता शर्मा,गिरिजा माहेश्वरी,पुष्पा सोनी,अंजना पंड्या,कुसुम अग्रवाल,और हंसा सोनी उपस्थित थी ।
कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया ।