- शहर कांग्रेस ने बांग्लादेश विजय दिवस पर किया सैनिकों का सम्मान
देवास । शहर जिला कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को पूर्व मंत्री विधायक सज्जन सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य में जवाहर चौक स्थित विक्रम कला सभा भवन में 1971 में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध एवं विजय दिवस की 50 वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर देवास जिले के शहीद सुरेंद्र सिंह गोहिल गांव एनाबाद एवं शहीद जितेंद्र जलोदिया ग्राम धतुरिया के परिवार एवं पूर्व सैनिकों का शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। 1971 के बारे में विस्तृत जानकारी पुर्व सैनिक राजेंद्र सिंह पवार ने दी। 1971 के योद्धा राष्ट्रपति अवार्ड पाने वाले रमाशंकर पांडे ने एयरफोर्स में रहते हुए अपने संस्मरण युवा साथियो के साथ सांझा किये और इस सम्मान के लिये शहर कॉंग्रेस का आभार माना। साथ ही चंद्रशेखर पटेल द्वारा 1971 की लड़ाई में सैनिकों के बलिदान और देश के प्रति उनके समर्पण को याद किया, उन्होने अपने सैनिक जीवन के कुछ यादगार पलों के बारे में बताया।
इसी के साथ वर्मा ने कहा कि आज एक महिला गांधी जी पर आक्षेप लगा देती है कहती है कि आजादी हमें भीख में मिली है असली आजादी तो 2014 में मिली है महात्मा गांधी की वजह से नहीं। मैं कहना चाहता हूं कि आजादी के बारे में पूछना है तो जो चेहरे यहां आज बैठे हैं वह आपको सही हालात बता सकते हैं। लेकिन आज आजादी के इतिहास को कलंकित किया जा रहा है, क्या एक महिला इस तरह के शब्द बोल सकती है असल में यह शब्द महिला के मुंह में वर्तमान शासकों द्वारा डलवाए गए हैं कि तू बोलती रहे तेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा महात्मा गांधी की तपस्या को एक महिला कलंकित करती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सैनिकों के संस्मरण सुनकर हम सब रोमांचित है। वर्तमान सरकार के द्वारा केवल कारगिल दिवस मनाया जाता है लेकिन 1971 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हमारे सैनिकों के दम पर बांग्लादेश को आजाद कराया था, लेकिन वर्तमान सरकार इसका उल्लेख नहीं करती है। कारगिल युद्ध का उल्लेख करती है क्योंकि यह युद्ध उनके समय हुआ है। कारगिल युद्ध तात्कालिन सरकार द्वारा आंख बंद कर के बैठे रहने से हुआ था। वर्मा ने सैनिकों के समर्पण का उल्लेख करते हुए कहा कि माइनस डिग्री तापमान में भी हमारे सैनिक सरहद पर डटें रहते है और अपनी जान की बाजी लगाते हैं ताकि हम लोग अपने घरों में चैन की नींद सोए। वे हमारी रक्षा करते हैं, इनके त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि हमें मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का आदेश था कि सभी जिलो के सम्मानित सैनिकों को बुलाकर उनका सम्मान कर बांग्लादेश मुक्ति दिवस की 50 वर्षगांठ मनाई जाए। आज हम गौरान्वित है कि आज हमारे बीच हमारे सम्मानित सैनिक उपस्थित हैं, मैं उनका हृदय से स्वागत करता हूँ अभिनंदन करता हूँ। कार्यक्रम का संचालन पुर्व सैनिक लाखन सिंह राजपूत ने किया व आभार आईटी विभाग के अध्यक्ष प्रमोद सुमन ने माना।