मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम
समग्र शिक्षक संगठन ने किया मुख्यमंत्री का अभिनंदन
———————————
तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान की मंत्रीपरिषद(केबिनेट)की स्वीकृती होने पर समग्र शिक्षक संगठन के प्रांतीय संयोजक सुरेश चन्द्र दुबे एवं प्रमुख मार्गदर्शक लहरीजी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्रीजी का पुष्प गुच्छ से अभिनंदन किया गया।
स्वागत करने वालो में देवास से अशोक बुनकर”देवल” विमल राठौर,शाजापुर लोकेन्द्र नागर सहित धार ब्यावरा,रतलाम,ग्वालियर और
सागर के समग्र संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
जिले से प्रांतीय समग्र शक्ति संयोजक अर्चना मित्तल,जिला संवरक्षक वृन्दा शर्मा,सरिता मालवीय,शोभा दुबे,लेखराज शिवहरे, गैपाल सिंह राठौड,शशिकांत यादव,कैलाश तिवारी,बलराम पुरोहित,पुष्पेन्द्र सिंह राठौड,नारायण जोशीला,गुरूदत्त शर्मा, कमल सिंह टांक,आदि ने मुख्यमंत्रीजी को बधाई दी गयी हैं।