मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम
विधायक और महापौर ने किया गोमती नगर में पौधरोपण
———————————-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन तथा स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार तथा महापौर सुभाष शर्मा द्वारा गोमती नगर में पौधरोपण किया गया ।
गोमतेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम में विधायक एवं महापौर के साथ सांसद प्रतिनिधि राजीव खंडेलवाल,पार्षद बाली घोंसी,एल्डरमेन भरत चौधरी, भाजपा नेता दुर्गेश अग्रवाल भी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर महापौर ने मंदिर प्रांगण में विकास कार्यों को तेजी से करने के निर्देश टीम को दिए जिससे कि कालोनीवासियों को किसी तरह की असुविधा न हो ।
कार्यक्रम में कालोनी के सौरभ सचान,यशवंत तिवारी,सुरेश चव्हाण,मोहन वर्मा,आनंद सिंह,कारपेंटर जी,भाटी जी,अशोक तिवारी,हरिओम सिरोठिया,मनोज वर्मा,सुधीर महाजन,श्रीवास्तव,सहित बड़ी संख्या में कालोनी की महिला शक्ति की भी सक्रिय भागीदारी रही ।