गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की हुई फायनल रिहर्सल

देवास 24 जनवरी 2022/ 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस को पुलिस परेड ग्राउण्ड पर होने वाले मुख्य समारोह की फायनल रिहर्सल की गई। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मुख्य समारोह में खेल एवं युवा कल्‍याण, तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ध्वजारोहण करेंगी।  

     रिहर्सल के दौरान कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव दयाल सिंह, अपर कलेक्‍टर महेन्‍द्र सिंह कवचे, एएसपी मंजीत सिंह चावला, एसडीएम प्रदीप सोनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

     रिहर्सल के अन्तर्गत मुख्य अतिथि के आगमन से लेकर ध्वजारोहण, परेड की सलामी आदि की रिहर्सल की गई। इस  दौरान मुख्य समारोह की तैयारियों तथा विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।

Post Author: Vijendra Upadhyay