नीट में 17 वीं रैंक प्राप्त की देवास के कपिलांजन जैन ने

देवास। नीट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में देवास के कपिलांजन जैन ने मध्यप्रदेश में 17 वीं रैंक प्राप्त की है। घोषित मध्य प्रदेश की मेरिट लिस्ट में कपिलांजन जैन देवास से मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में प्रथम स्थान पर है। देवास का नाम रोशन करने वाले कपिलांजन जैन पदमजा हायर सेकेंडरी स्कूल देवास के विद्यार्थी हैं। जैन की इस उपलब्धि पर परिवारजनों सहित शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

Post Author: Vijendra Upadhyay