देवास/ 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान में झंडा वंदन के साथ देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर संस्था के निदेशक प्रो डॉ अजित उपाध्याय , उप निदेशक डॉ अभिषेक त्रिपाठी , प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल माधव मंत्री तथा संस्था के सभी फैकल्टी और प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत बी बी ए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा रचित एवं अभिनीत नाटक से हुई जो देश के लिए शहीद हुए जवानों को समर्पित था। विद्यार्थियों ने गायन, नृत्य तथा भाषण के माध्यम से देश के प्रति अपने प्रेम को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का अंत एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देती एक नाट्य अभिवयक्ति से हुआ। प्रो डॉ अजित उपाध्याय ने अपने भाषण में विद्यार्थियों से नवाचार और अनुसंधान के क्षेत्र में देश को आगे बढ़ाने का आग्रह किया तथा विद्यार्थियों से अपने अधिकारों का संतुलित उपयोग करने तथा देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से पालन करने का अनुरोध किया। उपनिदेशक डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने विद्याथियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए गणतंत्र शब्द का अर्थ व संविधान का महत्व समझते हुए सूचना ,उसके प्रसार व महत्व पर बल दिया।
उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी का सजग चैतन्य और समर्थ होना नवीन भारत के निर्माण के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है। श्री माधव मंत्री जी ने बताया कि हमे अपने सामर्थ्य, बुद्धिमत्ता और अनुसंधान से भारत को पोषित करने की आवश्यकता है । उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि मातृभूमि सर्वोपरि है , हमे इसके प्रति अपने समस्त कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिए। कार्यक्रम का समन्वय प्रो ज्योत्सना सोनी द्वारा तथा संचालन बी बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा फरहत अक्शा द्वारा किया गया।