अमलतास हॉस्पिटल में मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस

देवास/ अमलतास हॉस्पिटल में झंडा वंदन मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल द्वारा किया गया। साथ ही साथ सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और मुख्य अतिथि द्वारा अमलतास में हो रही न्यूरो सर्जरी ,किडनी ट्रांसप्लांट, कार्डियक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होने पर डीन डॉ. शरद चंद्र वानखेडे मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रशांत को बधाई दी। अतिथि द्वारा कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के जटिल ऑपरेशन की सुविधा मिलना ग्रामीणों के लिए उपहार है। मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष के साथ महेश जी चौहान , महेंद्र व्यास, मोहित जाट उपस्थित थे। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण भी किया गया।

इस मौके पर उपस्थित संस्था के डायरेक्टर देवेंद्र दुबे ने माननीय अतिथियों का आभार जताया, संस्था के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया द्वारा संदेश दिया गया कि स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अमलतास यूनिवर्सिटी बनाने का भी संकल्प है। इस गरिमामय कार्यक्रम में अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट, सुनील गौर, राहुल टकवाना, आर एस भदौरिया, चिंतामन पटेल ,रोहित कारपेंटर व सभी उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay