रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब देवास द्वारा पिता पुत्र सम्मानित

  • 42 राइड मे 1500 किलोमीटर साईकल चलाई

देवास/ रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब देवास द्वारा किये गए एक सम्मान कार्यक्रम मे आय रन मैन विंटर चेलेंज को 42 राइड मे 1500 किलोमीटर साईकल चलाकर पूर्ण करने वाले हेमंत वर्मा एवं स्वप्निल वर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में असिस्टेंट गवर्नर डॉ सुरेश शर्मा तथा इंडस्ट्री एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रोटेरियन अमरजीत खनूजा के साथ रोटरी क्लब देवास के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुशवाहा तथा सचिव आशीष गुप्ता,रोटेरियन नवीन नाहर, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष मीना वर्मा तथा  सचिन नीलू सक्सेना, की उपस्थिति में सम्मान समारोह किया गया।

कार्यक्रम के दौरान हेमंत वर्मा ने बताया कि वह प्रतिदिन 30 किलोमीटर साइकिल चलाते थे , तथा रविवार को 50 या 100 किलोमीटर साइकिल चलाकर उन्होंने इस चैलेंज को पूर्ण किया। इस दौरान अलग-अलग समय पर  देवास साइकिलिंग क्लब के बच्चे उनके साथ राइड करते थे , उन सभी बच्चों को भी  इस अवसर पर सम्मानित किया गया तथा मेडल प्रदान किए गए। अपने उद्बोधन में रोटेरियन नवीन नाहर ने कहा की साइकिल पर जाते समय आप ना केवल एक्सरसाइज करते हैं बल्कि प्रकृति के साथ भी जुड़ते हैं और प्रकृति के प्रति आपका लगाव उत्पन्न होता है। अमरजीत खनूजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोई भी स्पोर्ट्स भले ही साइकिलिंग क्यों ना कर रहे हो आपके मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखता है, साथ ही आपकी एकाग्रता को भी बढ़ाता है और आपने जीतने की प्रवृत्ति का निर्माण होता है। कार्यक्रम में आगामी अध्यक्ष सुधीर पंडित , कोषाध्यक्ष नवीन कानूनगो इनरव्हील क्लब की मेघा शर्मा एवं शिखा गुप्ता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा कानूनगो ने किया तथा अंत में आभार राधिका इंगले ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay