देवास / प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 1 फरवरी को सुबह 10:30 बजे भोपाल रोड स्थित मिलाप गार्डन में कांग्रेस के घर चलो घर-घर चलो अभियान का शुभारंभ करेंगे। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि घर चलो घर-घर चलो अभियान का मकसद लोगों को यह बताना है कि आपने 2018 में मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की 15 वर्षों की सरकार के दौरान प्रदेश में बलात्कार मैं नंबर एक के कलंक से मुक्ति दिलाने की उम्मीद थी और रोजगार के लिए भटकते युवाओं को सुरक्षित भविष्य देने की कल्पना थी। कर्ज में डूब कर आत्महत्या कर रहे किसानों को कर्ज से उबारने का सपना था। आपका काग्रेस के पक्ष में मतदान प्रदेश में व्याप्त जंगल राज से आजादी की लड़ाई थी। मध्यप्रदेश में सही सरकार और नई सरकार की कोशिश थी कांग्रेस ने आपकी उम्मीदों के अनुरूप एक नया मध्यप्रदेश बनाने का सपना बुना था। एक ऐसा मध्यप्रदेश जहां युवाओं के पास रोजगार हो जहां किसान कर्ज के बोझ से दबा न हो जहां बेटियां घर से निकलने में खुद को असुरक्षित महसूस ना करें जहा गुंडा और माफिया के लिए कोई जगह नहीं हो जहां बुनियादी सुविधा दी जा सकती हो और हर आदमी खुशहाल हो लेकिन आप की चुनी हुई सरकार को धन बल से गिरा दिया गया।
काग्रेस आप सभी से अनुरोध करती है कि हम सब पुनः एकजुट होकर मध्यप्रदेश में पनप रहे जंगल राज के खिलाफ आवाज उठाएं और प्रदेश के नव निर्माण के संकल्प को पूरा करने के लिए घरों से बाहर निकले। कांग्रेस के घर चलो घर -घर चलो अभियान को सफल बनाएं ।
