देवास/ उज्जैन सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स के अंतर्गत आयोजित इंटर स्कूल स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में भोपाल रोड स्थित सेन थॉम एकेडमी की कक्षा चौथी एवं पांँचवी के प्रतिभागी विद्यार्थियों ने भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता दिनांक 24 जनवरी 2022, मंगलवार को संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत अंग्रेजी भाषा में किसी प्रसिद्ध लेखक-लेखिका अथवा नैतिक शिक्षा पर आधारित कहानी सुनानी थी। जिसमें सेन थॉम एकेडमी की याशिका राजपूत- कक्षा-चौथी,अंशिका परवाल कक्षा-चौथी, सानवी खट्टर कक्षा-पाँचवी, कनिष्का गोस्वामी कक्षा-पाँचवी ने सराहनीय प्रस्तुति के साथ प्रथम स्थान अर्जित किया। विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य ई. के. जोशी तथा समस्त शिक्षकगणों ने प्रतिभागी विद्यार्थियों की इस सराहनीय उपलब्धि पर बधाइयांँ प्रेषित की।