जलकर जमा नही तो नल कनेक्शन कटेगें, संपत्तिकर जमा नही तो भवनो की होगी जॉच

देवास/ बकाया संपत्तिकर, जलकर, कचरा संग्रहण शुल्क व अन्य निगम संबंधि करो की वसुली के लिए निगम के वार्ड प्रभारी व उनके सहायको द्वारा बकायादारो से घर—घर सम्पर्क कर वसुली की जाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो मे केम्पो के माध्यम से वसुली की जा रही है। जिसके अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 15 मे जलकर के बकायादारो बद्रीलाल पिता खुमानसिह, प्रेमलता पति रमेश राठौर, गौरीशंकर अमरसिह, शायरबाई पति मांगीलाल, कालूराम पिता गणपत, रामलाल पिता किशनलाल के द्वारा जलकर की बकाया राशि जमा नही किये जाने पर निगम की टीम द्वारा नल कनेक्शन काटे गये। साथ ही वार्ड 15 से बकाया जलकर की राशि रूपये 1 लाख 14 हजार 865 की वसुली की गई। इसी प्रकार संपत्तिकर के बकायादारो द्वारा संपत्तिकर की राशि जमा नही किये जाने पर भी नल कनेक्शन काटे जावेगें तथा बकाया संपत्तिकर धारको के भवनो की जॉच होगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay