देवास/ प्रधानमंत्री आवास योजना मे बी.एल.सी. घटक के हितग्राहियो को पक्के भवन निर्माण हेतु प्रदाय की जाने वाली राशि को भोपाल मिन्टो हॉल से आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिराजसिह चौहान के द्वारा सिंगल क्लिक पर 278 हितग्राीहयो को प्रथम किश्त रूपये 1 लाख की राशि हितग्राहियो के खातो मे डाली गई। स्थानिय मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे आयोजित एक गरीमामय कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा पूर्व निगम परिषद अध्यक्ष अंसार एहमद,वरिष्ठ भाजपा नेता ओम जोशी, जिला महामंत्री राजेश यादव, राहूल दायमा, नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, मनीष सेन, विनिता व्यास, विणा महाजन, राखी झालानी, नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे उपस्थित हितग्राहियो को संबोधित करते हुए पूर्व महापौर सुभाष शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनो को साकार करने की निम्न आय वर्ग के समग्र कल्याण की इस योजना से लोगो के सरो पर पक्की छत उपलब्ध हो रही है। आवासहीनो, भूमिहिनो को इस योजना के अन्तर्गत कई किरायेदारो को अपने स्वयं के मकान की सौगात भी मिली है।
कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नये भारत के निर्माण को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर कर रहे है। आज व्यक्ति अपने सपनो के मकान निर्माण इस योजना के तहत कर अपने जीवन स्तर को उंचा उठा रहे है। कार्यक्रम मे पूर्व निगम परिषद अध्यक्ष अंसार एहमद ने संबोधित करते हुए इस योजना से लाभान्ति हितग्राहियो को शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम मे आयुक्त विशालसिह चौहान ने उपस्थित हितग्राहियो को भवन निर्माण के संबंध मे जानकारी दी तथा कहा कि पक्का भवन होना हर व्यक्ति की महती जरूरत एवं सपना होता है। जिसमे हम हजारो परिवारो के साथ सुरक्षित रह सकें। इस योजना मे पक्के भवन निर्माण होने से वर्षा एवं अन्य विधाओ से बचाव होगा। उन्होने उपस्थित हितग्राहियो को समझाईश दी की वे प्राप्त राशि के मान से ही भवनो का निर्माण करें। कार्यक्रम के दौरान आयुक्त द्वारा 1506 हितग्राहियो के भवनो के निर्माण पूर्ण होने पर सांकेतिक रूप से वार्ड क्रमांक 5, 8, 17, 33, 37, 42 के हितग्राहियो को गृह प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम मे निगम अधिक्षण यंत्री अरूण मेहता, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, प्रभारी कार्यपालन यंत्री जगदीश वर्मा, प्रभारी सहायक आयुक्त तुराब खान, कार्यालय अधीक्षक अशोक उपाध्याय, सहायक यंत्री शाहीद अली, मुशाहीद हन्फी, विजय जाधव आदि सहित सैकडो हितग्राही उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया।