जलकर बकाया होने पर वार्डो में रोका जलप्रदाय

  • ईमानदार उपभोक्ता भी होंगे परेशान

देवास/ देवास में कुछ वार्डो में जलकर बकाया होने के कारण वार्ड क्रमांक 39, 40, 41, 38 का जल प्रदाय रोका गया। इन वार्डो में कुछ उपभोक्ता द्वारा जलकर नहीं दिया तो पूरे वार्ड में पानी की सप्लाई रोक दी गई। जिसका खामियाजा ईमानदार उपभोक्ता को भी उठाना होगा। क्योकि उन्होंने ईमानदारी से अपना जलकर भरा है लेकिन कुछ उपभोक्ता के समय पर जलकर नहीं भरने से उन्हें भी परेशानी का सामना करना होगा। ऐसे में शहर के जनप्रतिनिधी भी मौन है।

Post Author: Vijendra Upadhyay