मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम
शक्ति उत्सव में तीजन बाई की गायकी ने बांधे रखा लोगों को
————————————
शहर में मां चामुण्डा शासकीय देवस्थान समिति और कुमार गंधर्व प्रतिष्ठान के साझा कार्यक्रम शक्ति उत्सव में पहले दिन दो सभाएँ हुई । पहली सभा मे नैनीताल के लोकगायक रवि जोशी और कलाकारों ने उत्तराखंड की लोकगायकी तथा भजनों की प्रस्तुति दी ।
दूसरी सभा मे दुर्ग से आईं पंडवानी की लोक गायिका तीजन बाई ने अपनी विशिष्ठ शैली में महाभारत के कथा अंश पर अपनी प्रस्तुति से सभागार में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं को बांधे रखा ।
कार्यक्रम के आरंभ में चामुण्डा देवस्थान समिति के अध्यक्ष जिलाधीश आशीष सिंह, सांसद मनोहर ऊंटवाल,महापौर सुभाष शर्मा तथा कुमार गंधर्व प्रतिष्ठान की सुश्री कलापिनी ने दीप प्रज्जलवित कर के कलाकारों का शॉल तथा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया ।
कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया ।