मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम
शक्ति उत्सव में आज राजस्थानी लोकगीत और कथक
———————————
शहर में चल रहे दो दिवसीय शक्ति उत्सव में आज शाम 6.30 पर पहली सभा मे जोधपुर राजस्थान के लोकगीत गायक राजेन्द्र वैष्णव राजस्थानी मांड और लोकगीतों के साथ भजन प्रस्तुत करेंगे ।
दूसरी सभा मे इंदौर की ख्यात कथक कलाकार श्रीमती सुचित्रा कर्मलकर कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी ।
उल्लेखनीय है कि नवरात्रि में इस बार माँ चामुण्डा देवस्थान समिति द्वारा कुमार गंधर्व प्रतिष्ठान के सहयोग से किये जा रहे दो दिवसीय इस आयोजन का ये दूसरा दिन है ।
आयोजन में कल उत्तराखंड के लोकगायक रवि जोशी ने तथा ख्यात पंडवानी गायिका तीजन बाई ने अपनी विशिष्ठ प्रस्तुतियों से देर तक श्रोताओं को बांधे रखा था । कार्यक्रम शाम 6.30 पर मल्हार स्मृति मंदिर सभागार में होगा ।