देवास-उज्जैन रोड पर ग्राम नागूखेडी में एक बेहतरीन टाउनशिप बनकर तैयार हो गई है। यहां देवास लाईफ स्टाईल ने तैयार किया है आपके सपनों का आशियाना। यहां सुरक्षा, सुविधा और शांति का पूरा ख्याल रखा गया है। जो कि हरियाली से परिपूर्ण है और प्राकृतिक वातावरण में है। आप चाहते हैं यदि कुछ ऐसी ही खूबसूरत वादियों में अपने सपनों का आशियाना हो तो यहां एक बार जरूर आकर देखें। साथ ही देवास लाईफ स्टाईल में 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आवासीय मेला आयोजित किया गया है, जिसके अंतर्गत लक्की ड्रा कूपन के द्वारा कार, स्कूटर, फ्रीज व अन्य कई उपहार जितने का सुनहरा अवसर दिया जाएगा। यहां प्रत्येक विजिट पर एक उपहार भी दिया जा रहा है। यही नहीं प्रत्येक बुकिंग पर एक गोल्ड क्वाइन भी दिया जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं 90 प्रतिशत लोन सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इंदौर के प्रतिष्ठित ग्रुप पॉकिजा एवं देवास शहर के प्रतिष्ठित ग्रुप मालवा बोरवेल, इन दोनों ग्रुप के युवा उद्यमी शादाब गौरी एवं फिरोज शेख द्वारा देवास उज्जैन रोड पर ग्राम नागूखेड़ी पर बहुत ही खूबसूरत टाउनशिप का निर्माण किया है। जहां पर ग्राहकों को विशेष ऑफर्स के साथ प्लाट्स, हाउसेस एवं अपार्टमेंट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। रहवासियों की सुरक्षा का भी उचित ध्यान रखा गया है। यहां पर भव्य प्रवेश द्वार है साथ ही 24 घंटे गार्ड की सुविधा उपलब्ध है। सिक्योरिटी गार्ड रूम में सायरन की भी व्यवस्था की गई है। टाउनशिप में बाउंड्रीवाल से सुरक्षित प्रांगण है। मेन रोड पर सीसीटीवी कैमरे है। इसके अलावा कॉलोनी में अन्य सुविधाएं जो रहवासियों को प्रदान की जा रही हैं। हर प्लाट के सामने खूबसूरत कम्पाउंडवाल, हरियाली से सुसज्जित 12 मीटर 40 फीट की मुख्य सड़क एवं रोड के दोनों तरफ 1.5 फीट की फूलों की क्यारी। रोड के दोनों तरफ 4 फीट का डिजाइनर पेबर्स ब्लॉक से सुसज्जित फुटपाथ बनाए गए हैं। यहां पर अभी तक 150 से ज्यादा परिवारों ने अपना आशियानां बनाया है।
Related Posts '
15 JUL
अयोध्या धाम मे श्री राम कथा के आरंभ के पूर्व श्री अग्रवाल ने सपत्निक व्यास पीठ की पूजन की
देवास। रविवार 14 जुलाई को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु...
03 JUN
राणा महोत्सव का भव्य आयोजन पहली बार जॉर्जिया के त्बिलिसी में
राणा महोत्सव का भव्य आयोजन पहली बार जॉर्जिया के...
13 APR
आदर्शों के प्रति समर्पित व्यक्तित्व को योगी कहते हैं
कर्मकाण्डों में ही निरत रहने वाले भावशून्यों को...
25 FEB
एक हजार चार सो से अधिक बूथों पर सुनी गई “मन की बात”
- भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन...
09 FEB
द सुश्रुत सम्मान से अमलतास समूह के संस्थापक भदौरिया सम्मानित
- नई दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय...