भव्य प्रदर्शनी का आयोजन

भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में दिनांक 24/09/2017 शनिवार को एक अत्यंत भव्य प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। यह प्रदर्शनी सभी शैक्षिक विषयों पर आधारित थी। इस आयोजन पर मुख्य अतिथि के रूप में इन्दौर के एंजल हार्ट्स स्कूल के डायरेक्टर्स श्री शाजी जाॅन एवं श्रीमती रीना जाॅन रहे। विद्यालय में आयोजित इस प्रदर्शनी में बच्चों का अथक प्रयास, उनकी गतिविधियाॅं , नई सोच , नये विचार एवं नये आविष्कार देखने को मिले।
इस प्रदर्शनी में कहीं ऋतुओं का संगम तो कहीं जीव-जन्तुओं का साम्राज्य , कहीं ग्रामीण दृष्य तो कहीं भारत की महानता का वर्णन देखने को मिला। इसके अतिरिक्त मेथेमेजिकल वल्र्ड , कम्प्यूटर क्रांति, पर्यावरण और प्रदूषण , वित्तीय संस्था, वंडर्स आॅफ मेथ्स , रंगीला रसायन, नदियों के लिए आंदोलन, स्पोर्टस वल्र्ड , सोषल नेटवर्किंग से लाभ-हानि, डांस शो, स्कूल आर्केस्ट्रा , आर्ट एंड क्राफ्ट विभाग में मैेजिक षो, टेटू मेकिंग रांगोली, मेथ्स मूवी ,बेटी बचाओ अभियान , स्वच्छ भारत अभियान एवं भाषाओं की जननी संस्कृत आधारित प्रदर्शनीयाॅं आकर्षक एवं सराहनीय रही।
सभी अभिभावक शिक्षको के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा बनाई गई वस्तुओं को देख अत्यंत हतप्रभ एवं प्रसन्न थे। बच्चों के प्रयास को सराहते हुए अभिभावकों ने न केवल बच्चों का उत्साह बढ़ाया बल्कि विद्यालय द्वारा इतने भव्य स्तर पर आयोजित की गई प्रदर्षनी के लिए प्रबंधन एवं शिक्षकगणों सभी की सराहना एवं प्रशंसा भी की। गौरतलब रहे कि इस प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों की भागीदारी थी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply