- रुपये मांगने व बिना बताए होस्टल के कमरों में पुरुषों के आने की दी जानकारी
देवास। आनंद नगर स्थित दृष्टिहीन कन्या केंद्र प्रबंधन पर वहीं की एक दृष्टिबाधित छात्रा ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। दरअसल गुरुवार को दृष्टिहीन कन्या केंद्र में पढऩे वाली एक छात्रा ने अपने पति के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एक शिकायत पत्र सौंपा है, जिसमें 9 बिंदुओं में विस्तार से जानकारी देते हुए केंद्र प्रबंधन पर रुपये मांगने, प्रताडि़त करने व अन्य आरोप लगाए है।
शिकायत के अनुसार छात्रा ने बताया कि प्रबंधन द्वारा उससे शासन द्वारा प्राप्त छात्रवृत्ति मांगी जा रही है, जब राशि देने से इंकार किया गया तो उसे होस्टल से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं उसके पति से भी एक कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाए है। छात्रा के अनुसार वह व उसका पति दोनों दृष्टिहीन है, ऐसे में कागज पर क्या लिखा है, इससे हम अनभिज्ञ है। शिकायत में दृष्टिहीन केंद्र के नाम से भारी-भरकम डोनेशन आने व उसका सही उपयोग नहीं होने के भी आरोप लगाए है। इतना नहीं शिकायत में यह तय बताया गया कि दृष्टिहीन छात्राओं के कमरों में कई बार बिना बताए पुरुष पहुंच जाते है, जो कि नियम विरुद्ध है। जबकि छात्राओं के परिजन जब केंद्र पहुंचते है तो उन्हें पुरुष प्रवेश निषेध कहकर केंद्र में अंदर नहीं आने दिया जाता है। साथ ही शिकायत में 15 मार्च को वॉचमैन पर छात्रा को धक्का देकर केंद्र से बाहर निकालने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए दृष्टिहीन कन्या केंद्र संचालन समिति व प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है।

